देखिये क्रिकेटर्स के शानदार टैटू  

कई क्रिकेटर्स ने अपने हाथ और शरीर पर कई टैटू गुदवाए हैं. आइए देखते हैं इन क्रिकेटर्स को जिन्हें टैटू का काफी शौक हैं। 

विराट कोहली

आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शरीर में कुल 12 टैटू हैं। कोहली के बाएं हाथ पर जॉडिएक साइन स्कॉर्पियो (वृश्चिक) का टैटू बना है 

सूर्यकुमार यादव 

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शरीर में कई टैटू हैं.उन्होंने इविल आई यानी बुरी नजर से बचाने के लिए एक टैटू अपने दाएं हाथ पर गुदवाया 

फिल सॉल्ट 

केकेआर के धाकड़ बैटर्स फिल सॉल्ट की बॉडी में कुल 6 टैटू हैं, जिसमें उनके बाएं हाथ में ज्यादा टैटू हैं। उनके हाथ पर बर्ड का टैटू बना हुआ हैं। 

हार्दिक पांड्या 

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के शरीर पर काफी टैटू हैं। उनके टैटू पर 30/07/2020 की तारीख लिखी है। इस दिन उनके बेटे का अगस्तय का जन्म हुआ था 

फाफ डूप्लेसी 

 आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने अपने शरीर पर कई टैटू गुदवाए हैं। उनके टैटू को देखकर ये साफ दिखता है कि उनकी लाइफ के खास इवेंट्स को उन्होंने अपने शरीर पर बनवाया हैं।

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन ने अपने गर्दन से लेकर शरीर पर कई टैटू लगाए हैं। उनक टैटू में साई बाबा की तस्वीर बनी हुई हैं। 

उमेश यादव 

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव की बॉडी पर काफी टैटू हैं। उमेश भगवान शिव और बुद्धा को काफी मानते हैं, जिनका टैटू बनवाया हैं। 

शिखर धवन 

पंजाब किंग्स के ओपनिंग बैटर शिखर धवन ने अपने शरीर के अलग-अलग जगह टैटू बनवाए हैं। उन्होंने पीठ पर बिच्छू का टैटू और हाथ पर शिव भगवान बनवाए। 

शिमरोन हेटमायर 

वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर बैटर जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने हाथ पर कई टैटू गुदवाए हैं। 

केएल राहुल 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के शरीर पर काफी टैटू हैं। उन्होंने अपने टैटू (टेस्ट कैप नंबर, डॉग सिम्बा) और अपने रिलेशन का बनवाया हैं।