Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की आज होगी मीटिंग , कई मुद्दों पर लगेगी मुहर, विधवा पेंशन पर भी होगी चर्चा

Haryana Cabinet Meeting Today: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इस बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर चर्चा होनी है. हरियाणा सरकार की विधवाओं की पेंशन को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी.

इन प्रस्तावों पर चर्चा होगी

  1. सरकार हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल वसूलने की तैयारी कर रही है. इसके लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
  2. अब राज्य में तीन वार्षिक आय वाली विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को भी पेंशन मिलेगी. हरियाणा सरकार ने पहले ही बुजुर्गों के लिए आय 2 लाख रुपये बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी है.
  3. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए तीन राज्य पुलिस पुरस्कार शुरू करने को मंजूरी दी जा सकती है. इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज पहले ही पुलिस अवॉर्ड, गृह मंत्री पुलिस अवॉर्ड और डीजीपी पुलिस अवॉर्ड शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं।
  4. हरियाणा आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्सपर्सन नीति के तहत ग्रुप-ए, बी और सी से जुड़े पदों को लेकर नियमों में बदलाव की संभावना है.
  5. लाइसेंस नीति हेतु कंपलीशन सर्टिफिकेट हेतु शहरी क्षेत्र विकास अधिनियम-1975 में संशोधन
  6. सरकार द्वारा मालभाड़ा से जुड़ी हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020।
  7. वर्ष 2019 की लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और रिटेल पॉलिसी और स्टेट कैरिज स्कीम-2016 में संशोधन के प्रस्ताव रखे जाएँगे
  8. वित्त विभाग से जुड़े नियमों में बदलाव समेत रिटायर अधिकारियों को एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव है.
  9. आज की बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव को लेकर प्रदेश भर में वार्डबंदी होनी है. वार्डबंदी और चुनाव के नियमों पर कैबिनेट की मुहर लगनी है. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा कर रही है।