Haryana News : हरियाणा के बहादुरगढ़ 1000 करोड़ की लागत के एलिवेटेड रेल कॉरिडोर को मिली मंजूरी, हादसों मे आएगी कमी

Haryana News : हरियाणा सरकार जल्द ही बहादुरगढ़ के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यहां से गुजरने वाली दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी मिल गई है.

Bahadurgarh News : हरियाणा सरकार जल्द ही बहादुरगढ़ के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यहां से गुजरने वाली दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी मिल गई है. सीएम मनोहर लाल ने इस बजट के दौरान यहां एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की थी. यह एलिवेटेड रेल कॉरिडोर दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर टिकरी बॉर्डर से आसौदा रेलवे स्टेशन तक बनाया जाएगा. इस रेलवे कॉरिडोर की वजह से यहां रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

यह भी देखे : आढती से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती, गोल्डी बराड़ के नाम पर दी धमकी

हर साल गँवाते है 100 से अधिक लोग जान

दरअसल, दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर बहादुरगढ़ जीआरपी पुलिस के अंतर्गत हर साल 100 से ज्यादा लोगों की मौत रेल्वे ट्रैक क्रॉसिंग करते टाइम हो जाती है बहादुरगढ़ से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन शहर को दो भागों में बांटती है। एक हिस्सा शहर का तो वही दूसरी और लाइन के उस पार है बहादुरगढ़ की आधी से ज्यादा आबादी रेलवे लाइन पार कर आने वाले लाइनपार क्षेत्र में रहती है। इन लोगों को भी रोजमर्रा के कार्यों के लिए बहादुरगढ़ शहर आना पड़ता है और लोग जल्दबाजी में रेलवे पार करते हैं। जिससे आए दिन गुजरने वाली ट्रेन की चपेट मे आ जाते है।

यह भी देखे : Delhi Metro New Video : दिल्ली मेट्रो का एक और विडियो हुआ वायरल, इस लडकी की हरकत देख कर खुद को हंसने से रोक नही पाओगे

पूर्व विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू होने जा रही है. जल्द ही हरियाणा सरकार और रेलवे विभाग के अधिकारी यहां का दौरा करेंगे और मौजूदा स्थिति का विश्लेषण करने के बाद रेल कॉरिडोर का स्वरूप तैयार किया जाएगा। एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनने से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से सीधे लाइन और शहर की कनेक्टिविटी हो जाएगी। इतना ही नहीं अंडरपास भी बना दिया गया है। उसमें भी पानी बरसात के मौसम में भर जाता है, जिसमें डूबने से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। भविष्य में ऐसे हादसों पर भी रोक लगेगी।

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal