Singer Died : मशहूर सिंगर ने तोडा दम, लम्बे समय से गुजर रही थी डिप्रेशन में

मशहूर गायिका कोको ली (Coco Lee) का निधन हो गया, महज 48 साल के कोको लंबे समय से डिप्रेशन में थे, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की और फिर अस्पताल में भर्ती हुए। लेकिन वह बच नहीं सकी और मर गयी.

Singer Died: कई लाइव परफॉर्मेंस और कई हिट नंबर देने वाली मशहूर सिंगर कोको ली (Coco Lee)का निधन हो गया है। कोको महज़ 48 साल के थे. खबरों के मुताबिक कोको काफी समय से डिप्रेशन में थी. कहा जा रहा है कि कोको ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं सकी और उसकी मौत हो गई। कोको की मौत की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर है.

बहनों ने दी जानकारी

कोको ली (Coco Lee)की मौत की जानकारी उनकी बहनों कैरोल और नैन्सी ने सोशल मीडिया पर दी. प्रसिद्ध चीनी गायिका कोको ली (Coco Lee)होंग कोंग की पॉप गायिका थीं। सिर्फ तना ही नहीं, ये पहली ऐसी चीनी गायिका थीं जिन्हें ऑस्कर में परफॉर्म करने का मौका मिला था.

दे चुकी है कई लाइव परफॉरमेंस

कोको ली (Coco Lee)मुख्य रूप से हांगकांग से थे लेकिन लालन पालन सेन फ्रांसिस्को में हुआ था। हाई स्कूल के बाद,कोको अपने जन्मदिन पर बर्थ प्लेस हांग कांग गई थी. जहां उन्होंने एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पहला पुरस्कार जीता. तभी से उनका पॉप सिंगर का करियर शुरू हो गया.

लोग 30 साल से लोगों को कर रही थी एंटरटेन

कोको ली (Coco Lee)30 सालों से अपने गानों से लोगों का मनोरंजन कर रही थीं. कोको ली (Coco Lee) की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- ‘पिछले 29 सालों में कोको को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता मिली है. इसके साथ ही उन्होंने कई लाइव परफॉर्मेंस भी दीं. कोको ली (Coco Lee)की बहनों की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है और हर कोई इस मशहूर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहा है. बता दें, पिछले कई दिनों में कई सितारों की कम उम्र में मौत हो गई। यहां तक कि कई स्टार्स की मौत भी ऐसे में हुई, जिसके पीछे की वजह डिप्रेशन थी।

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal