3 कारणों से आपके AC में लग सकती है आग, एक वजह तो है बहुत कॉमन , भूल कर न करे ऐसी गलतियां

अमेरिका में एयर कंडीशनर में आग लगने के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें पिछले साल 2500 केस सेंट्रल AC और रूम AC के आए थे. ऐसे में आपको समय-समय पर अपने एयर कंडीशनर की सर्विस कराते रहना चाहिए.

नयी दिल्ली. एयर कंडीशनर में आग लगना कोई मामूली बात नहीं है. अगर एक बार AC में आग लग गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. अमेरिका में AC में आग लगने से अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अब आप सोच रहे होंगे कि AC में आग कैसे लग जाती है. तो हम आपको बता दें कि AC में ज्यादातर आग एक छोटी सी गलती की वजह से लगती है, जो कि मानवीय लापरवाही है. आइए जानते हैं एयर कंडीशनर में आग लगने के मुख्य कारणों के बारे में….

AC में आग लगने के सामान्य कारण

एयर कंडीशनर में आग लगने का मुख्य कारण नियमित सर्विस नहीं होना है. इस वजह से एयर कंडीशनर के हिस्सों में धूल जम जाती है और वे अधिक गर्मी की खपत करने लगते हैं. हीटिंग इश्यू के कारण एयर कंडीशनर में आग लग जाती है.

AC के पास ज्वलनशील पदार्थ रखना

अगर आप एयर कंडीशनर के पास कागज, पत्ते और मलबा जैसी चीजें रखते हैं तो आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि AC के इस्तेमाल से बैक साइट से गर्म हवा निकलती है, जो इन सभी सामानों में आग लगा सकती है.

समय पर सर्विस नहीं करवाना

एयर कंडीशनर को ठीक से साफ करने में विफलता के परिणामस्वरूप उसके एयर वेंट्स, फिल्टर, कॉइल और फिन्स में गंदगी और धूल के कण जमा हो जाते हैं. ये सामान्य वायु प्रवाह को अवरुद्ध करते हैं और इसके कारण AC में खराबी आ सकती है और अंततः आग लग सकती है.

ताज़ा खबर पढने के लिए लॉग इन करे वेबसाइट khabarportal