Haryana Railway Station : हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठे बैठे पानी मिल जाता है वो भी फ्री में, उतरने की भी जरूरत नही है

परमजीत सिंह/टोहाना : कहावत है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, अर्थात मनुष्य की सेवा में ही भगवान की सेवा है. वहीं सबसे बड़ा पुण्य प्यासे को पानी पिलाने का माना जाता है. तपती गर्मी में पानी के दो घूंट भी अमृत समान लगते हैं. ऐसा लगता है किसी ने पानी में जीवन मिला के दे दिया हो. ऐसा ही पुण्य का काम टोहाना रेलवे स्टेशन पर बीते दशक से हो रहा है, जहां हर दिन न जाने कितने ही यात्रियों की प्यास बुझाई जाती है.

पढ़े : Passport Verification : पासपोर्ट बनवाना अब और भी हुआ आसान, सिर्फ 5 दिन में बन जाएगा पासपोर्ट !

बता दें कि दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन टोहाना की ओर से यह कार्य एक दशक से किया जा रहा है. हर यात्री तक पीने के पानी की सुविधा पहुंचाई जा रही है. पानी सिर्फ प्लेटफॉर्म पर ही नहीं रेलगाड़ी के अंदर बैठे यात्रियों तक पहुंचाया जाता है, ताकि तपती गर्मी में कोई भी प्यासा न रहे और सफर के लिए भी अपने साथ पानी लेता जाए.

इसलिए शुरू की गई ये सेवा

टोहाना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव का समय कम होने की वजह से यात्री नीचे उतरकर पानी लेने नहीं जा पाते और अक्सर कई बार यात्री जब पानी लेने के लिए रेलगाड़ी से नीचे उतरते हैं तो समय कम होने के कारण ट्रेन चलना शुरू हो जाती है. ऐसे में यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हैं तो हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. कुछ इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए पानी की सेवा करने का फैसला लिया गया.

पढ़े : Netflix, Amazon Prime के बीच लगी होड़, अब दोनों का मिलेगा Free Subscription! जानें कैसे

वेतन पर रखा गया कर्मचारी

वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि उनके द्वारा एक फुल टाइम पेड कर्मचारी भी रखा गया है, जो पूरा दिन रेलवे स्टेशन पर रहकर यात्रियों को पानी पिलाता है. इसके अलावा जब रेल गाड़ियों के ठहराव का समय होता है तो संस्था के सभी मेंबर बारी-बारी से रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर ट्रेनों में बैठे यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य करते हैं.

सदस्य रहते हैं सक्रिय

इस दौरान मास्टर योगेंद्र कुमार, कश्मीरी लाल यादव, सुनील कुमार और संजू कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में गर्मी से राहत के लिए एसोसिएशन रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों को ठंडा पानी पिलाते हैं. हमारी संस्था बीते 10 वर्षों से यह कार्य निरंतर कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal