विवादित फिल्म आदिपुरुष के कमाई में आई बड़ी गिरावट, धडाम से गिरे इस कंपनी के शेयर

आलोचना, विरोध और पाबंदियों के बीच फिल्म आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बुरी तरह गिरा है। शुक्रवार को तेजी से कमाई की शुरुआत के बाद अब सोमवार को इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ ₹20 करोड़ रहा। वहीं, मंगलवार को भी कलेक्शन का रुझान ठंडा रहा। इस स्थिति का असर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी PVR Inox के शेयरों पर भी पड़ा है। यह शेयर बीते शुक्रवार से लगातार गिर रहा है।

शेयर की स्थिति: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को PVR Inox के शेयर की कीमत 1400 रुपये से नीचे आ गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 2% गिरकर 1395 रुपए पर आ गया। यह भाव 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,336.50 रुपए पर पहुंच गया है। 17 मई 2023 को इस कंपनी के शेयर ने इस स्तर को छुआ था।

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष की रिलीज वाले दिन शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी करीब 4 फीसदी की गिरावट इसके बाद शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहा। वहीं, सोमवार को PVR Inox के शेयर में सुस्ती रही और यह 1423.50 रुपए पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी की मार्केट कैपिटल 13,694.64 करोड़ रुपए है।

विवाद : प्रभाष, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर कई तरह के विवाद हैं। फिल्म के डायलॉग पर लोगों को आपत्ति है तो कुछ लोग हकीकत बता रहे हैं. फिल्म पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया गया है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। वहीं, भारत में अलग-अलग संगठनों ने भी बैन लगाने की मांग की है।

देश के कुछ हिस्सों में थिएटर में तोड़फोड़ की खबरें भी आने लगी हैं. हालांकि, आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्मों के कुछ डायलॉग बदलने की बात जरूर कही है, लेकिन इसके बाद भी बवाल रुकने की उम्मीद नज़र नही आ रही.

खबर अपडेट पाने के लिए देखे khabarportal