IPL 2024 : आईपीएल 2024 को लेकर मिला बड़ा अपडेट, विदेशी धरती पर करवाया जा टूर्नामेंट आयोजन

साल 2024 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के शेड्यूल में बदलाव की संभावना है। साल 2024 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 4 जून से होना है। जानकारी के मुताबिक, अगले साल का आईपीएल 22 मार्च से 19 मई के बीच कराने की योजना है.

नयी दिल्ली। भारत में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन भारत से बाहर आयोजित किया जा सकता है। खबरों की मानें तो विशेष कारणों से टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर सहमति बन सकती है.

Read More : Electric Car : 2025 तक ये कंपनी लांच करेगी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार, हर्षद मेहता भी थे इस ब्रांड के दीवाने

साल 2024 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव की संभावना है. साल 2024 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 4 जून से होना है. जानकारी के मुताबिक, अगले साल के आईपीएल को 22 मार्च से 19 मई के बीच आयोजित करने की योजना है। बीसीसीआई के लिए इसे मई में कराने में मुश्किलें आ सकती हैं। आम चुनाव कई चरणों में होंगे इन महीनों में आयोजित किया गया। ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल हो सकता है.

Read More : Upcoming Cars : जुलाई महीने मे होने वाली है कारों की बरसात, लॉन्च होने जा रही है ये गाड़ियां, देखे पूरी लिस्ट

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, हां, हम अगले साल आईपीएल के आयोजन में आने वाली कठिनाइयों से अवगत हैं। हमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आयोजन करना है और उसके बाद आम चुनाव है, फिर जून में विश्व कप होना है.’ लेकिन अभी कुछ भी योजना बनाना जल्दबाजी होगी। हमारा ध्यान अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व कप के सफल आयोजन पर है. दिसंबर-जनवरी तक ही किसी बात पर फैसला हो सकेगा.

आईपीएल का पिछला सीजन 31 मार्च से 29 अप्रैल तक होना था. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही टूर्नामेंट को खत्म करने का फैसला लिया था. बड़े आयोजन के कारण टूर्नामेंट को छोटा कर दिया गया. बीसीसीआई ने इसे 58 दिनों की विंडो में आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन आईसीसी विश्व कप से दो सप्ताह पहले चाहता था, यही वजह है कि आईपीएल 2023 का फाइनल 19 मई को आयोजित किया गया था।

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal