Belpatra Ke Upay : सोमवार के दिन बेलपत्र के ये टोटके आपका जीवन बदल देंगे, बड़ी से बड़ी समस्या कर देंगे दूर

Belpatra Ke Upay: बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. सावन सोमवार के दिन बेलपत्र के उपाय और टोटके करने से चमत्कारिक परिणाम मिलते हैं। ये अचूक उपाय आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

Belpatra Ke Totke: सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शिव को समर्पित हैं। सावन सोमवार के दिन किए गए कुछ उपाय भगवान शिव की अपार कृपा दिलाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सावन सोमवार के दिन के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। ऐसे में बेलपत्र के उपाय बहुत कारगर होते हैं। सावन सोमवार के दिन बेलपत्र के ये उपाय करने से आप कई बड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं बेलपत्र के कुछ आसान उपाय।

Read More : Marriage Rule : ये है देश की सबसे अजीबोगरीब जगह, जहाँ शादी से पहले लिव इन में रहने का है रिवाज

संतान सुख पाने का उपाय

अगर आप संतान सुख पाना चाहते हैं तो सावन सोमवार के दिन अपनी उम्र के बराबर संख्या में बेलपत्र लें। फिर एक-एक बेलपत्र को कच्चे दूध में डुबाकर शिवलिंग पर चढ़ा दें। इस दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। ध्यान रखें कि बेलपत्र शिवलिंग पर चिकनी तरफ से चढ़ाना चाहिए . ऐसा कम से कम 7 सोमवार तक करें। भगवान जल्द ही आपकी झोली भर देंगे.

Read More :

मनोकामना पूर्ति के उपाय

सावन के सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करें, फिर शिवलिंग पर 5 बेलपत्र चढ़ाएं और दूध और शहद से अभिषेक करें। यह उपाय किसी भी सावन सोमवार से शुरू करके 11 सोमवार तक करें। इससे भोलेनाथ आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.

बीमारी से छुटकारा पाने का उपाय

अगर घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है तो सावन के महीने में किसी भी दिन यह उपाय करें। इसके लिए तांबे के लोटे में जल लें और उसमें पीला चंदन डालें। 108 बेलपत्र भी डालें. फिर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और एक-एक करके बेलपत्र चढ़ाएं। ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें और भोलेनाथ से बीमार व्यक्ति को अच्छा स्वास्थ्य देने की प्रार्थना करें। रोगी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

शीघ्र विवाह के उपाय

यदि विवाह में बाधा आ रही हो तो सावन के सोमवार को शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाएं। इस दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। साथ ही माता पार्वती की पूजा और प्रार्थना करें जल्दी शादी। यह उपाय किसी भी सावन सोमवार से शुरू करके 5 सोमवार तक करें।

धन लाभ के उपाय

आर्थिक तंगी, धन हानि से बचने के लिए सावन के सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और उन बेलपत्रों को पर्स या धन रखने के स्थान पर रखें। इससे आपको पैसों की कमी नहीं होगी. सावन के महीने में घर में बेलपत्र का पेड़ लगाने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal