Car AC Setting : गर्मियों में ऐसे करे कार एसी सेटिंग , कार बन जाएगी शिमला

Car AC Setting : अगर कार एसी गर्मियों में ठीक से काम नहीं करती है तो यात्रा करना बहुत मुश्किल हो सकता है। कार के केबिन में तापमान बाहर की तुलना में अधिक हो सकता है, जिसके कारण गर्मी अधिक महसूस होगी ।

Car AC Setting : गर्मियों में अगर कार का एसी ठीक से काम न करे तो सफर करना काफी मुश्किल हो सकता है। कार के केबिन में तापमान बाहर से ज्यादा हो सकता है, जिससे गर्मी ज्यादा महसूस होगी। इसलिए, गर्मियां आने से पहले अपनी कार के एसी की सर्विस कराना जरूरी है। कार की एसी सर्विस करवाने का यह सही समय है क्योंकि गर्मियां आने वाली हैं। अगर आपने सर्विस करा ली है तो अब आपको कुछ टिप्स की जरूरत है, जिन्हें फॉलो करके आप गर्मियों में अपनी कार के एसी को शिमला बना सकते है ।

खिड़की शीशे कुछ देर पहले खोले

कार में सफर शुरू करने से पहले कुछ देर के लिए उसके गेट या खिड़कियां खोल लें ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके। अगर कार में सनरूफ है तो सनरूफ को थोड़ा सा खोल लें क्योंकि ऊपर से गर्म हवा ज्यादा तेजी से निकलती है। इसके बाद जब आप गाड़ी में बैठेंगे तो एसी ऑन करने के साथ ही रिसर्कुलेशन मोड ऑफ करें दें ताकि एसी बाहरी हवा का उपयोग कर सके।

पढ़े : Virat Kohli के पास है कारो का जबरदस्त कलेक्शन, पांचवे नंबर वाली है सबसे महंगी कार

फिर, जब आपको लगे कि केबिन ठंडा हो गया है, तो रीसर्क्युलेशन मोड को वापस चालू कर दें। इससे कार का एसी सिर्फ केबिन के अंदर की हवा का इस्तेमाल करेगा। ऐसे में कूलिंग ज्यादा असरदार होती है. यदि आप अधिक ठंडक चाहते हैं, तो आप एसी का तापमान कम (न्यूनतम) पर सेट कर सकते हैं और हवा का प्रवाह बढ़ा सकते हैं। हालांकि, इससे कार के माइलेज पर असर पड़ सकता है।

एसी वेंट्स का ऐसे उपयोग करे

इसके अलावा अगर आप कार में अकेले सफर कर रहे हैं तो अपनी तरफ के केवल एसी वेंट्स को चालू रखें और बाकी को बंद कर दें ताकि सारी हवा आपके ऊपर आये । वहीं, अगर कार में आपके साथ कोई सीट पर बता है केवल फ्रंट एसी वेंट चालू रखें और पीछे के एसी वेंट को बंद कर दें। इससे ठंडक बेहतर होगी और आप आरामदायक महसूस करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal