Hing Ki kheti : हींग की खेती कर देगी मालामाल, जाने किस तरह कर सकते है खेती

Hing ki Kheti : आप खेती के जरिए बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं, जिससे लाखों की कमाई हो सकती है. कई लोग खेती को घाटे का सौदा मानकर नौकरी की तलाश में हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो नौकरी छोड़कर जोरदार कमाई कर रहे हैं. भारत में हींग की भारी मांग है, जिसके कारण इसकी खेती आपको मुनाफा दे सकती है।

पहले भारत में Hing ki kheti नहीं की जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे देश में किसान हींग की खेती करने लगे। इसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश से हुई. आज के समय में शुद्ध हींग की कीमत 30,000 रुपये प्रति किलो से 40,000 रुपये प्रति किलो है.

हींग की खेती(Hing ki Kheti ) के लिए जरुरी तापमान

आप जिस भी फसल की खेती करना चाहते हैं उसके लिए उचित तापमान की जानकारी ले लें। हींग की खेती के लिए , तापमान का विशेष ध्यान रखना होगा. इसके लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है. इसकी खेती न तो ठंडे और न ही बहुत गर्म तापमान पर की जा सकती है। इसकी खेती पहाड़ी इलाकों में अधिक की जा रही है.

किस प्रकार करे हींग की खेती (Hing ki Kheti)

हींग की खेती के लिए भुरभुरी मिट्टी की आवश्यकता होती है. जिसके लिए खेतों की मिट्टी को अच्छे से जोतने की जरूरत होती है. ऐसा करने के बाद बारी आती है बुआई की. हींग के बीज लगभग 2-2 फीट की दूरी पर लगाए जाते हैं. जब पौधे निकल आएं तो उन्हें 5-5 फीट की दूरी पर लगाना होता है.

सिचाई के लिए जरुरी बाते

हींग की फसल में पानी देने से पहले आपको खेत की नमी की जांच कर लेनी चाहिए. क्योंकि इन पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है. अधिक मात्रा में पानी होने पर पौधों को नुकसान हो सकता है। इन पौधों को पेड़ बनने में करीब पांच साल का समय लग सकता है। आप इन पेड़ों और उनकी जड़ों से गोंद भी प्राप्त कर सकते हैं।

और पढ़े : Rice for Diabetes Patient: शुगर के मरीजो के लिए रामबाण है ये चावल, नही बढने देते शुगर लेवल

कितनी होगी लागत

इस खेती के लिए किसानों को कम से कम चार लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा मशीनों का खर्चा भी अलग से हो सकता है

मुनाफे

बाजार में एक अच्छी किस्म की हींग की कीमत औसतन 35000 किलोग्राम है. ऐसे में अगर आप महीने में दो से तीन लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं. किसान चाहें तो बड़ी कंपनियों से टाईअप करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा हम ऑनलाइन हींग बेचकर भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

और खबर पढ़े के लिए विजिट khabarportal