Tips for healthy relationship : अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हेल्थी रिश्ता रखना चाहते है तो ये 5 टिप्स जरुर फॉलो करे

Tips for healthy relationship : अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ अपना रिश्ता मजबूत करना चाहते है तो जिन्दगी में ये बाते जरुर अपना ले आपके रिश्ते को कभी किसी की नज़र नही लगेगी

Relationship Tips : रिश्ता कोई भी हो प्यार और स्नेह से निभाया जाए तो सफर लंबा और आसान हो जाता है। महिलाएं हर रिश्ते से गुजरती हैं. एक लड़की पहले बेटी, पत्नी और फिर माँ बनती है। ये तीन किरदार किसी भी महिला के जीवन की मजबूत कड़ियाँ हैं। जैसे ही लड़की का बचपन खत्म होता है और जवानी दस्तक देने लगती है तो वह एक ऐसे साथी की तलाश में रहती है जो उसकी बदलती जिंदगी के हर रंग को पढ़े, समझे और उसका साथ दे। आजकल टीनएजर्स प्यार का रिश्ता तो बनाते हैं लेकिन कुछ दिनों के लिए।

उनके रिश्ते में प्यार और विश्वास नहीं होता है और वो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं, रिश्ता तोड़ देते हैं। हर रिश्ते की बुनियाद विश्वास से मजबूत होती है। अगर आज की पीढ़ी कुछ खास टिप्स अपना ले तो जिंदगी का सफर आसान और खुशहाल हो सकता है। अगर आप नए रिश्ते में प्रवेश करने जा रहे हैं तो हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप आसानी से अपना सकते हैं अपने रिश्ते को जीवन भर का रिश्ता बनाएं।

झूठ से दूर रहें

आप जानते हैं कि किसी भी रिश्ते में झूठ बोलने से आपका रिश्ता कमजोर होने लगता है। अगर आप रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो झूठ से दूर रहें। अपनी बातें अपने पार्टनर से शेयर करें. उस पर यकीन करो। पार्टनर से मन की बात जरूर शेयर करें.

एक दुसरे का सम्मान करे

अगर माता-पिता, पति, भाई-बहन किसी भी रिश्ते को निभाना चाहते हैं तो एक-दूसरे का सम्मान करना जरूरी है। आप अपने पार्टनर को भी सम्मान दे । उसकी छोटी-छोटी बातों को नकारें नहीं, बल्कि हर बात ध्यान से सुनें। अच्छे-बुरे का निर्णय भी कर लें और सोच-विचार भी लें। रिश्ते का सम्मान करके ही आप अपने रिश्ते की नींव को मजबूत कर सकते हैं।

गिव और टेक पर भरोसा न करें

अक्सर लड़के लड़की के रिश्ते में लेन-देन को प्राथमिकता देते हैं। लड़कियों को महंगे और कीमती तोहफे ज्यादा पसंद आते हैं, जिसकी उम्मीद वो अक्सर अपने पार्टनर से करती हैं। आप जानते हैं कि रिश्ते को बनाए रखने के लिए महंगे उपहार सिर्फ वक्ती तौर पर आपको खुश रखेंगे किन्तु आपके पार्टनर का प्यार आपको पूरी उम्र खुश रखेगा ।

पारिवारिक मामले पर एक-दूसरे से चर्चा नहीं करते

अगर रिश्ता नया है तो याद रखें कि एक-दूसरे के पारिवारिक मामले पर डिस्कस न करें। शुरुआती जीवन में एक-दूसरे के पारिवारिक मामले के बारे में डिस्कस करने से आपकी छवि खराब हो सकती है।

एक दूसरे को समय दें

पहली बार अगर रिश्ता बना रहे है तो एक-दूसरे के साथ वक्त जरुर बिताये । साथ घूमना, फोन पर बातें करे . आप जानते हैं कि रिश्ते में नजदीकियां ही रिश्ते को मजबूत बनाती हैं।

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal