Damage Chain : बैग, जैकेट या पैंट की चेन खराब हो गयी ? इन 4 आसान तरीको से घर बैठे करे मिनटों में ठीक

Repair Damage Chain : हम अक्सर हमारे घर पे पड़े बैग, जैकेट, पेंट की चैन संभाल न होने से या तेज़ी से बंद करने खोलने पर ख़राब हो जाती है जिस वजह से हम उसे बेकार कर बैठते है, पर इनको आप घर पे आसानी से ठीक कर सकते है जाने कैसे ?

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने कपड़ों और सामान की देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि हमारे बैग, जैकेट या पैंट की चेन खराब हो जाती है। ऐसे में हम अक्सर नया सामान खरीदने के बारे में सोचते हैं। लेकिन, अगर आप थोड़ी सी मेहनत करें तो आप अपना पुराना सामान भी ठीक कर सकते हैं।

आज हम आपको बैग, जैकेट या पैंट की खराब चेन को ठीक करने के आसान तरीके बताएंगे, जिससे आपका समय भी बचेगा। तो आइये जानते हैं.

चेन(Chain) को पिघला कर करे ठीक

ये सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपको बस एक लाइटर की जरूरत पड़ेगी. चेन को पिघलाने के लिए इसे हल्की आंच के पास रखें। ध्यान रखें कि चेन को ज्यादा न पिघलाएं, नहीं तो वह टूट सकती है। चेन पिघलने के बाद इसे धीरे से खोलें और बंद करें

चेन (Chain) को तेल या ग्रीज़ से चिकना करें

यदि चेन खराबी के कारण फंस रही है, तो आप इसे तेल या ग्रीस से चिकना करके ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी प्रकार के फ़ूड ऑइल या ग्रीस का उपयोग कर सकते हैं। चेन पर तेल या ग्रीस लगाने के लिए आप ब्रश या रुई का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेन पर अच्छे से तेल या ग्रीस लगाने के बाद इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर, चेन खोलें और बंद करें।

चेन साफ़ करें

चेन में गंदगी या धूल जमा हो जाने से यह अटकने लग जाती है ऐसे में आप चेन को साफ करके ठीक कर सकते हैं। चेन को साफ करने के लिए आप किसी भी प्रकार के डिटर्जेंट या साबुन का उपयोग कर सकते हैं। चेन पर डिटर्जेंट या साबुन लगाने के लिए आप ब्रश या रुई का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेन पर डिटर्जेंट या साबुन लगाने के बाद उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर, चेन को साफ पानी से धो लें।

वेसिलीन

वैसलीन उसकी ज़िपर को आसानी से ठीक कर सकती है। वैसलीन जिपर के रनर को चिकनाई देने में मदद करती है। इससे ज़िपर आसानी से ऊपर-नीचे हो जाता है। एक ईयरबड लें और इसे वैसलीन में भिगो दें। वैसलीन से भीगे हुए ईयरबड को जिपर के दोनों किनारों पर अच्छे से लगा दे और कुछ देर के लिए छोड़ दे उसके बाद जिपर को उपर निचे करके देखे.

ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal