Tawa Cleaning Tips: लाख कोशिशों के बाद भी तवे से नही हट रहा कालापन , करे ये उपाए, चमक जाएगा नए जैसा

Utensil Cleaning Tips: अगर तवा काला पड़ जाए तो उसे साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप चुटकी में ये काम कर लेंगे. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.

Kitchen hacks: कभी-कभी रोटी बनाते समय तवा बहुत काला हो जाता है. इस कालेपन को दूर करने के लिए हम महंगे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी पहले जैसी चमक वापस नहीं आ पाती है. आज हम आपको कुछ सफाई टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से तवे पर चांदी की चमक लौट आएगी. आइए जानते हैं क्लीनिंग हैक्स के बारे में.

सिरका का उपयोग करें

अगर आप तवा को पहले की तरह चमकाना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आप तवे को उल्टा करके तेज आंच पर गर्म करें और फिर उसके ऊपर सिरका डाल दें. सिरके को पूरी तरह तवे पर फैलने दे, उसके बाद स्क्रबर की मदद से इसे साफ कर लें. आपको काफी अंतर दिखाई देगा.

बेकिंग सोडा या नींबू का उपयोग करें

बेकिंग सोडा का उपयोग काले तवे को चमकाने के लिए भी किया जा सकता है. इससे तवा भी काफी साफ हो जाता है. इसके अलावा आप चाहें तो नींबू और गर्म पानी का इस्तेमाल करके भी तवे से कालापन दूर कर सकते हैं.

यह भी देखे : Free Ration Update: देश भर में फ्री राशन लेने वालो पर सरकार हुई मेहरबान, देश भर में लागु होगा ये नियम

इन बातों का रखें ध्यान

इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि आप तवे पर सिर्फ रोटी ही बनाएं. सब्जियों या चावल को कभी गर्म न करें, इसके अलावा आप तवे को हमेशा पोंछते रहें, क्योंकि अगर तवे को साफ करने के बाद उसे गीला छोड़ दिया जाए तो उसमें जंग लग जाती है , इन सभी उपायों को अपनाकर आप तवे से कालापन दूर कर सकते हैं और तवे से कालापन हटा सकते हैं.

खबर अपडेट पाने के पढ़े वेबसाइट Khabar Portal-Hindi News,हिंदी खबर, लाइव अपडेट

Leave a Comment