Feet Tanning: पैरो में जमे कालेपन को इन उपायों से करे दूर, 20 मिनट में दिखने लगेगा असर

Blackness In Feet: पैरों में टैनिंग के कारण अक्सर कुछ लोग खुले हुए फुटवियर नहीं पहन पाते हैं, या मोजे खोलने में हिचकिचाते हैं, इसलिए आपको घरेलू उपाय जरूर करने चाहिए.

Home Remedies For Feet Tanning: हम अपने शरीर, बालों और चेहरे की खूबसूरती पर बहुत ध्यान देते हैं, लेकिन अक्सर हम पैरों की सफाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं. घर में नंगे पैर चलना हो या बाहर की धूल मिट्टी और गंदगी का सामना करना हो, हमारे पैर टैनिंग का शिकार हो जाते हैं, और अगर इसे समय-समय पर साफ न किया जाए तो गंदगी की मोटी परत जम जाती है. ऐसे में लोग खुली सैंडल या फिर ऐसे फुटवियर पहनने से कतराते हैं जिसमें पैर दिखने लगते हैं. अब पैरों की सफाई के लिए महंगे पार्लर का खर्च उठाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू उपाय कर सकते हैं.

पैरों के कालेपन को कैसे दूर करें?

दूध और क्रीम

पैरों में कालापन आपकी पूरी खूबसूरती को पूरी तरह से खराब कर देता है, इसके लिए आप दूध और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे पैरों में नमी मिलती है, जिससे पिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद मिलती है. आप कटोरी में दूध और क्रीम डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और पैरों पर लगाएं और करीब 2 घंटे बाद पैर धो ले

हल्दी और बेसन

दादी और नानी के समय से चला आ रहा है ये नुस्खा न सिर्फ पैरों की टैनिंग को दूर करता है, बल्कि डेड स्किन भी गायब हो जाती है. इसके लिए आप एक कटोरी में बेसन, हल्दी और दही मिलाकर स्क्रब तैयार करें और जहाँ टैनिंग नज़र आ रही है उस जगह पर 20 मिनट के लिए लगा कर रखें और फिर साफ पानी से धो लें.

पपीता और शहद

पपीता और शहद पैरों की टैनिंग को दूर करने में भी कारगर हैं. इसके लिए आप पपीते का गूदा लें और उसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे पैरों में करीब 30 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें.

टमाटर और दही

टमाटर हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है, यह त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है और त्वचा को चमकदार और साफ बनाता है. इसके अलावा दही की मदद से त्वचा को एक्सफोलिएट किया जा सकता है. आप टमाटर की त्वचा निकालकर उसे एक चक्की में पीस लें और फिर इसमें दही मिला लें. अब इसे गंदे पैरों में करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें और अंत में साफ पानी से धो लें.

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal.com

Leave a Comment