Low Budget Movies 2022 : कम बजट की इन फिल्मो ने पुरे भारत में मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर जमकर छापे नोट

Low Budget Movies : साल 2022 में अंततः यह बात साबित हो गयी की अब बजट नहीं, फिल्मों का कंटेंट मायने रखता है. जब बॉलीवुड की 300 करोड़ में बनी फिल्में जब धराशायी हो गईं, और 15 से 30 करोड़ में बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. दर्शकों ने भी भाषा और सितारों के बीच भेदभाव नहीं किया.

हैरानी की बात है कि जहां 2022 में बड़े बजट की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं, वहीं कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने दर्शकों के बीच धूम मचाई. फिल्म के निर्माण में जितना पैसा लगा, इन फिल्मों ने इसके साथ निर्माताओं को कई गुना कमाई दी, इन फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया और ये फिल्में पैन-इंडिया फिल्में साबित हुईं. 2022 में पांच ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जो छोटे बजट की थीं, लेकिन इन फिल्मों ने निर्माताओं पर तोड़फोड़ की.

Kantara

ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म से सभी को चौंका दिया था. कन्नड़ भाषा में बनी उनकी फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि लोग हैरान रह गए. फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में डब किया गया था. 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिर्फ दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई की थी. ऊपर से फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया है. यह 2022 की सबसे बड़ी सरप्राइज ब्लॉकबस्टर है.

Karthikeya 2

साउथ की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को बॉलीवुड के लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के साथ रिलीज किया गया था. लेकिन दोनों को पछाड़ने के बाद कार्तिकेय 2 काफी आगे निकल गए. 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 125 करोड़ की कमाई की थी. हिंदी डब वर्जन ने 30 करोड़ से ऊपर की कमाई की.

Kashmir File

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म ने साबित कर दिया कि फिल्म को बड़े या छोटे बजट का होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. फिल्म को दर्शकों को पसंद आना चाहिए. फिल्म को कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 330 करोड़ का बिजनेस किया था.

Sita Ramam

जर्सी जैसी फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नजर आ चुकीं मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म से तमिल फिल्मों में एंट्री की थी. उनके सह-कलाकार सलमान दुलकर थे. इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 91.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

777 Charlie

यह एक और कन्नड़ फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की. फिल्म को हिंदी के साथ कई अन्य भाषाओं में भी डब किया गया था. संगीता श्रृंगरी और रक्षित शेट्टी, जो फिल्म के निर्माता भी हैं, मुख्य भूमिका में थे. फिल्म चार्ली नाम के एक आदमी और एक कुत्ते की बॉन्डिंग को बयान करती है. महज 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज 25 दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली थी.

खबर अपडेट पाने के लिए लॉग इन करे वेबसाइट khabarportal.com

Leave a Comment