LPG Gas Cylinder : क्या आप जानते है गैस सिलेंडर के नीचे क्यों होते है ये छोटे-छोटे छेद? जाने वजह

Gas Cylinder : गैस सिलेंडर आप बचपन से ही देखते आ रहे हैं. आपने देखा होगा कि इसके नीचे की तरफ छोटे-छोटे छेद होते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ये छेद क्यों हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

LPF Fact: क्या आपने कभी घर में रखे गैस सिलेंडर को ध्यान से देखा है. इतने सालों में क्या आपने कभी सोचा है कि सिलेंडर के निचले हिस्से में छेद क्यों होते हैं? ये छेद केवल आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. अब आप पूछेंगे कि ऐसा कैसे? इससे हमारी सुरक्षा क्या है, तो आइए जानते हैं कि ये छेद आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा कैसे करते हैं और अगर ये नहीं हैं तो किसी के घर के अंदर या बाहर किस तरह का हादसा हो सकता है. इसके पीछे बड़ा विज्ञान काम करता है.

गर्मियों के दौरान गैस सिलेंडर भी गर्म हो जाता है. ऐसे में आपने देखा होगा कि शादियों और पार्टियों के लिए खाना बनाते समय हलवाई सिलेंडर को ठंडे पानी में रख देते हैं. जिसकी वजह से सिलेंडर की गर्मी कम हो जाती है. ये छेद भी यही काम करते हैं. गैस सिलेंडर का तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में इन छेदों से हवा निकलती रहती है, जिसकी वजह से तापमान को कंट्रोल किया जा सकता है. यह सिलेंडर की सतह को गर्म होने से रोकता है. इस तरह आप समझ सकते हैं कि ये छेद हमें बड़ी दुर्घटनाओं से बचाते हैं.

यह भी देखे :

एक ही रंग और आकार क्यों?

आपने गैस सिलेंडर में देखा होगा कि सिलेंडर किसी भी कंपनी का होता है, उसमें कुछ बातें आम होती हैं. जैसा कि आप देखेंगे, घरेलू गैस सिलेंडर का रंग हमेशा लाल रहता है. इसके अलावा इनका साइज भी एक जैसा ही होता है. गैस सिलेंडर का रंग लाल होता है क्योंकि इसे दूर से आसानी से देखा जा सकता है. इससे गैस सिलेंडर का परिवहन आसान हो जाता है. साथ ही इनका आकार भी बेलनाकार होता है. आपने हाईवे पर देखा होगा कि तेल और गैस टैंकर भी इसी आकार के होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि गैस और तेल बेलनाकार आकार में समान मात्रा में रहते हैं और यह गैस को स्टोर करने का सबसे आसान तरीका है.

गैस सिलेंडर से क्यों आती है बदबू

अगर आप कक्षा 9वीं-10वीं के विज्ञान विषय के बारे में कुछ जानते हैं तो आपको पता ही होगा कि एलपीजी से बदबू नहीं आती है. ऐसे में अगर गैस रिसाव होता भी है तो हमें पता नहीं चलेगा. इस वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है. इस वजह से जब सिलेंडर में गैस भर जाती है तो उसमें Ethyl Mercaptan नाम की दूसरी गैस भरी जाती है. ताकि अगर गैस रिसाव होता है तो हमें तुरंत पता चल जाए. इस बदबू की वजह से गैस रिसाव होने पर भी बड़ा हादसा होने से बचा जा सकता है.

खबर अपडेट पाने के लिए login करे वेबसाइट khabarportal.com

Leave a Comment