POMIS Scheme : इस स्कीम से हर महीने आप कर सकते है बम्पर कमाई , 50,000 रुपये जमा करने पर मिलेगी 3300 रुपये पेंशन

POMIS Scheme New Updates : पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित की जाने वाली बचत योजनाओं में निवेश करना बेहतर और सुरक्षित विकल्प है, ऐसे में पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) एक सरकारी योजना है जिसके जरिए आप अपने और अपने परिवार के लिए हर महीने निवेश ( Investment ) कर सकते हैं . कोई निश्चित दस्तावेज़ बेच सकते हैं . इसके लिए आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद MIS योजना की अवधि पूरी होने पर आप पांच साल तक हर महीने जमा की गई नकदी जमा करना शुरू कर देंगे .

यह भी देखे : Diabetes Diet : डायबिटीज के मरीज इन फूड्स को करे डाईट में शामिल, नहीं बढने देंगे शुगर लेवल

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत आप एकमुश्त 50000 रुपये जमा करके 3300 रुपये की वार्षिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं . ऐसे में अगर आप भी पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( POMIS ) 2023 क्या है? योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता, परिपक्वता अवधि आदि की पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे .

What is Post Office Monthly Income Scheme

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना है, इस ( POMIS ) योजना में नागरिक एकमुश्त पैसा जमा करके पांच साल तक हर महीने एक निश्चित आय प्राप्त कर सकते हैं . इसके लिए आप स्कीम के तहत कम से कम 1000 और 100 के गुणक में ही पैसा जमा कर सकते हैं. मासिक आय योजना ( MIS Scheme ) के तहत अगर आप सिंगल हैं तो इसमें पैसा जमा करने की अधिकतम सीमा 4.5 लाख रुपये है, जबकि ज्वाइंट अकाउंट के लिए अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये है .

यह भी देखे : Konse Din Bal Katwaye : बाल कटवाने के लिए कौनसा दिन माना गया है शुभ ? मिलेगा अपार धन और तरक्की

योजना ब्याज दरें : POMIS Scheme New Updates

इस पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) की ब्याज दरों की बात करें तो वर्तमान में इस MIS योजना पर साधारण ब्याज के अनुसार 6.6% ब्याज मिलता है, इस ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर की जाती है . हालांकि, अगर POMIS खाताधारक मासिक ब्याज का दावा नहीं करते हैं तो उन्हें इस पैसे पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ नहीं मिलता है .

5 वर्ष की होगी परिपक्वता अवधि

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) की परिपक्वता अवधि कुल 5 वर्ष है . आवेदक ( MIS Account ) खाता खुलने के एक साल बाद तक इसमें से पैसा नहीं निकाल सकता है, वहीं अगर आप इसे एक से तीन साल के दौरान बंद करना चाहते हैं. तो आपकी जमा राशि पर 2% चार्ज लगाया जाएगा. इसके अलावा अगर आप 3 से 5 साल के दौरान अपना खाता बंद करते हैं. तो आपसे 1% चार्ज लिया जाएगा.

29,700 रुपये की सालाना आय होगी : POMIS Scheme New Updates

आपको बता दें किपोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के. तहत आपको जमा किए गए पैसे पर 6.6% ब्याज भी मिलता है. इस मासिक योजना के तहत अगर कोई एकमुश्त 50000 रुपये जमा करता है. तो हर महीने 275 रुपये यानी सालाना आधार पर 3300 रुपये की आय होती है . 16500 रुपये मिलेंगे जिस पर पांच साल में कुल 16500 रुपये ब्याज मिलेगा, जबकि 1 लाख रुपये के. निवेश पर सालाना 6600 रुपये की आमदनी होगी. जिसमें 33000 रुपये ब्याज मिलेगा. इसी तरह 4.5 लाख रुपये के. निवेश पर आपको हर महीने 2475 रुपये का ब्याज मिलेगा. यानी सालाना आधार पर 29700 रुपये की पेंशन पर पांच साल में 148500 रुपये का ब्याज मिलेगा .

कौन खोल सकता है MIS खाता

इस पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के. तहत भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है. वह अपना ( MIS Account ) खाता खोल सकते हैं, आपको बता दें कि इस योजना के. तहत अधिकतम तीन लोग एक साथ मिलकर संयुक्त खाता खोल सकते हैं . इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस एमआईएस ( Post Office MIS ) खाता 10 साल के. बच्चे के नाम पर भी खोला जा सकता है. वहीं अगर कोई बच्चा नाबालिग है तो उसके अभिभावक (माता-पिता) के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है .

Post Office Monthly Income Scheme में 9 लाख तक का निवेश कर सकते हैं

पहली निवेशित राशि की परिपक्वता पर, निवेशक के. पास पूरी राशि निकालने या समान राशि का पुनर्निवेश करने का विकल्प होता है ( POMIS Scheme ) . इस साल के बजट में सरकार ने इंडिविजुअल्स के लिए डिपॉजिट लिमिट बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दी है . वहीं पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ). ज्वाइंट अकाउंट में निवेश की रकम भी बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है .

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal