Railway Rules : क्या बिना टिकट ट्रेन मे कर सके है यात्रा ? पकड़े जाने पर क्या हो सकता है जाने रेलवे का ये रूल

can travel in train without ticket: मान लीजिए कि आप स्टेशन पर हैं, ट्रेन आपके सामने खड़ी है और छूटने वाली है. आपके पास टिकट लेने का समय नहीं है. ऐसे में आप सोचने लगते हैं कि आपको ट्रेन पर चढ़ना चाहिए या नहीं. क्या मैं बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर सकता हूँ? ककहीं TTE ने पकड़ लिया तो. आइए जानते हैं इन सवालों के आपके जवाब

can travel in train without ticket: अगर किसी व्यक्ति को अचानक कहीं जाना हो तो वह टिकट लेकर टिकट ले लेता है. लेकिन अगर तत्काल कोई विकल्प न हो और जाना बहुत जरूरी हो तो क्या वह बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर सकता है. ऐसे में अगर TTE ने उसे पकड़ लिया तो क्या उसे जेल होगी या यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. आज हम आपको ट्रेन में बिना डगमगाए यात्रा करने के नियम बता रहे हैं.

बता दें कि अगर आप बिना टिकट ट्रेन में सफर करते हैं तो न तो आपको जेल होगी और न ही आपको कोई छूट मिलेगी. इसके लिए आपको रेलवे के कुछ नियमों का पालन करना होगा**. वैसे तो आपको ट्रेन में यात्रा करनी है, तो आपके पास वैलिड टिकट होना चाहिए. रेलवे के मुताबिक बिना टिकट ट्रेन में सफर करना कानूनन अपराध है.

इसे भी पढ़ें:

इन तरीकों को अपना सकते हैं

अगर आपको वाकई किसी जरूरी काम से यात्रा करनी है और आपके पास कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट के जरिए यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा और ट्रेन में जाकर TTE से मिलना होगा. आपको TTE को बताना होगा कि आप कितनी दूर यात्रा करना चाहते हैं. ऐसे में TTE आपका टिकट बनाता है और फिर आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं. स्टेशन से आपको प्लेटफॉर्म टिकट महज 10 रुपये में मिल जाता है.

250 रुपए जुर्माना किया जाएगा

बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो आपको 250 रुपये जुर्माना देना होगा और जहां से आप ट्रेन में सवार हुए हैं उसका किराया देना होगा. वहीं, ट्रेन में सीट खाली होने पर TTE भी आपको सीट दे सकता है और फिर आप आराम से सफर कर सकते हैं. TTE के पास हैंड हेल्प मशीन है, जिससे वह ट्रेन के अंदर ही यात्री को टिकट दे सकता है.

प्लैटफ़ॉर्म टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं

आपको बता दें कि बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने के बाद आप ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे की ओर से UTS App पर अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है. इसके जरिए आप अनारक्षित टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं.

खबर अपडेट पाने के लिए पढे वेबसाईट khabarportal