Jio 5G Service: जिओ ने रिकार्ड समय मे 5G Service पहुँच कर किया रच दिया इतिहास, बन गई इस तरह की पहली कंपनी

Reliance Jio ने 5G Service रोलआउट के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जियो ने 8 महीने के दौरान पूरे यूपी में 5जी सेवा शुरू की है.

जियो ने रिकॉर्ड समय में यूपी में 5G नेटवर्क पहुंचा दिया है. बता दें कि यूपी देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. इस राज्य में कुल 75 जिला मुख्यालय हैं. जियो ने इन सभी 75 जिला मुख्यालयों को 5जी नेटवर्क पर पहुंचा दिया है. बता दें कि जियो यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में 5जी नेटवर्क शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम ऑपरेटर बन गई है.

किन जिलों में पहुंचेगी 5जी सर्विस

Jio True 5G सर्विस को उत्तर प्रदेश के 525 शहरों और कस्बों में उपलब्ध करा दिया गया है. 5G Service को लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, मथुरा, कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, अयोध्या में उपलब्ध कराया गया है.

8 महीने में पूरे यूपी में 5G नेटवर्क पहुंच गया

करीब 8 महीने पहले Jio 5G सर्विस लॉन्च हुई थी. इस 8 महीने के दौरान जियो ने पूरे यूपी में 5G Service शुरू कर दी है. जियो ने 5जी खरीदा है 3500 मेगाहर्ट्ज में स्पेक्ट्रम बैंड और 5जी सेवा के लिए प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड. साथ ही रिलायंस जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम खरीदा है.

यह भी पढे : Car Tips : काले रंग की कार खरीदने के इन 3 बड़े नुकसान के बारे मे आप शायद नही जानते होंगे, बूकिंग करने से पहले आज ही जान ले

जियो वेलकम ऑफर

Jio True 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए ‘जियो वेलकम ऑफर’ दिया गया है. मतलब आप यूपी के सभी 525 शहरों और कस्बों में 1GBPS+ की स्पीड से अनलिमिटेड 5G डेटा पा सकेंगे. कंपनी की योजना है कि दिसंबर 2023 के अंत तक Jio True 5G को भारत के हर शहर और हर जिले में लॉन्च किया जा सकेगा.

कौन उठा 5जी सर्विस का मजा

Jio 5G सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को कम से कम 249 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. साथ ही आपका फोन 5G इनेबल्ड होना चाहिए.

खबर अपडेट पाने के लिए पढे वेबसाईट khabarportal