Gas Cylinder Tips : कैसे जाने गैस सिलेंडर खत्म होने वाला है ? जानने का तरीका है बहुत आसान

Gas Cylinder Hacks: अक्सर जब हम जल्दी में होते हैं या घर में मेहमान आने वाले होते हैं, तभी पता चलता है कि किचन में रखा गैस सिलेंडर खत्म हो गया है. यह परेशानी हर कोई झेलता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि गैस खत्म होने से पहले ही इसका पता चल जाए तो आप इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं. आइए जानते हैं इसे पहचानने का आसान तरीका.

Gas Cylinder Hacks: किचन में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हम रोज करते हैं. आज के समय में घर का सारा खाना रसोई गैस की मदद से तैयार होता है. गैस एक बार रिफिल कराने के बाद किसी के घर में एक महीने तो किसी के घर में 2 महीने तक चलती है. लेकिन कई बार यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि ज्यादा इस्तेमाल या कम इस्तेमाल की वजह से खत्म होने का सही समय क्या होगा.

ऐसे में 15 दिन बीतते ही मन में डर बैठ जाता है कि कहीं गैस खत्म तो नहीं हो रही है. कई बार तो यह खाना पकाते समय ही खत्म हो जाता है और समझ नहीं आता कि अब क्या किया जाए. ऐसे में है यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या सिलेंडर में गैस खत्म होने का समय आ गया है या नहीं , सिलेंडर में कितनी गैस बची है. तो आइए जानते हैं कैसे पहचानें कि गैस खत्म होने वाली है या नहीं.

यह भी देखें :

ऐसे पहचानें सिलेंडर में गैस की मात्रा-

एक कपड़े को पानी में डुबोकर गीला कर लें.

अब इस गीले कपड़े को सिलेंडर पर अच्छी तरह लपेट दें.

जब सिलिंडर पूरी तरह से गीला हो जाए तो कपड़े को हटा दें.

गैस समाप्त होने के अन्य लक्षण

अगर गैस की आंच से काला धुआं निकल रहा है तो समझ लें कि गैस खत्म होने वाली है.

अगर सिलेंडर के आसपास से गैस की गंध आती है तो ये लक्षण भी गैस खत्म करने वाले होते हैं. हालांकि, अगर ऐसा होता है, तो लीकेज की जांच कराएं.

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarporotal.com