IND vs BAN 1st Test : तो पहले test मैच में ये होगी भारत की playing 11, इस खिलाडी को दिखाना होगा दम

IND vs BAN Test Match : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर वनडे सीरीज का बदला लेना चाहेगी.

IND vs BAN Test Series : भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में इसका बदला चुकाना चाहेगी. केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन हैं. बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में राहुल सेना कोई कसर छोड़ना चाहेगी. आइए जानते हैं, कैसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

ये खिलाडी कर सकते है ओपनिंग

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. वह केएल राहुल के नए जोड़ीदार बन सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं.

पुजारा के पास आखिरी मौका?

तीसरे नंबर पर टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मौका मिल सकता है. पुजारा बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में दम दिखाना होगा. नहीं तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

यह भी पढ़े :

ये हो सकता है मध्यक्रम

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का चौथे नंबर पर उतरना बिल्कुल तय है. एशिया कप 2022 के बाद वे काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर को पांचवें नंबर पर मौका मिल सकता है. अय्यर को जब भी मौका मिला है, उन्होंने दोनों हाथों से उसे भुनाया है. ऋषभ पंत और केएस भरत के रूप में किसी खिलाड़ी को विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. बांग्लादेश की पिच हमेशा स्पिनरों का साथ देती है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल.

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal.com

Leave a Comment