Nimbu Mirchi : घर-दुकान के बाहर निम्बू मिर्च लटकाने के पीछे की साइंस जान कर आप भी हैरान रह जाएँगे,

Nimbu Mirchi at Entrance : आपने कई घरों या दुकानों में नींबू-मिर्च लटकते हुए देखा होगा. बता दें कि नींबू-मिर्च लटकाने के पीछे कुछ वैज्ञानिक तर्क भी दिए जाते हैं.

Hanging Nimbu Mirchi at Entrance : अक्सर आपने लोगों को घरों में नींबू और मिर्च लटकाते देखा होगा. कई लोग इसे दुकानों में लगते है तो कुछ इनको गाडियों में लटकते है. माना जाता है कि इससे किसी और बिजनेस पर बुरी नजर नहीं पड़ती है. इस वजह से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं, लेकिन मौजूदा दौर में लोग इसे अंधविश्वास से ज्यादा नहीं मानते हैं. आपको बता दें कि घरों के बाहर लटके नींबू-मिर्च से एक विज्ञान भी जुड़ा हुआ है.

वास्तु शास्त्र में कही गई है ये बात

वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि अगर किसी की घर या बिजनेस पर बुरी नजर पड़ जाए तो सब कुछ बर्बाद हो जाता है. नींबू और मिर्च को बुरी नजर से बचाने के लिए घरों और दुकानों में लटका दिया जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है, इसके साथ ही घर, परिवार और व्यापार में तरक्की होती है.

यह भी पढ़े :

क्या है इसके पीछे का विज्ञान

दरवाजे पर नींबू-मिर्च लटकाने को लेकर कुछ लोग तर्क देते हैं कि नींबू और मिर्च के खट्टेपन के कारण मक्खियां, मच्छर और कई अन्य कीड़े घर में प्रवेश नहीं करते हैं. इससे बीमार होने की संभावना कम हो जाती है. माना जाता है कि नींबू-मिर्च में कीटनाशक गुण पाए जाते हैं. इस वजह से वातावरण साफ रहता है.

यह भी मान्यता

कहते हैं घर के बाहर लटकने वाले नींबू-मिर्च बुरी नजर की एकाग्रता को भंग कर देते हैं क्योंकि इसे देखने से व्यक्ति को इसका स्वाद महसूस होता है. यही कारण है कि उनकी एकाग्रता भंग होती है और लोग तुरंत ध्यान हटा देते हैं. इसका इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें कि दरवाजे पर हमेशा ताजा नींबू-मिर्च लटकाकर रखें.

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal.com

Leave a Comment