Honda-Jawa सब देखते ही रह गये, बिक्री के मामले में इस कंपनी ने मारी बाजी, बेच डाली 70 हजार बाइक्स

Two Wheeler Sales : जब बात 350 सीसी सेगमेंट वाली दमदार बाइक्स की आती है तो होंडा से लेकर जावा और यज्दी जैसी कंपनियां अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई हैं. हालांकि एक बाइक कंपनी ऐसी भी है जिसने ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

Royal Enfield Sales in India : हीरो मोटोकॉर्प देश में सबसे ज्यादा बाइक-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है. हालांकि, जब 350 सीसी सेगमेंट वाली पावरफुल बाइक्स की बात आती है तो होंडा से लेकर जावा और यज्दी जैसी कंपनियां अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई हैं. लेकिन ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड का क्रेज कम नहीं हो रहा है. नवंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की जमकर खरीदारी हुई और कंपनी ने 70766 मोटरसाइकिलें बेचीं. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 51,604 बाइक्स की बिक्री की थी. इस तरह रॉयल एनफील्ड ने 37 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की शानदार बिक्री के संदर्भ में सीईओ वी गोविंद राजन ने कहा, ‘बुलेट लगातार युवाओं के दिलों में जगह बना रही है. त्योहारी सीजन में बिक्री शानदार रही. हमने अपने पोर्टफोलियो में सुधार किया है और सुपर मेटर 650 और कई में सुधार किया है. अन्य बाइक्स को पेश किया गया है. सुपर मीटियोर 650 बाइक को इस साल के अंत तक या अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है.

यह भी देखे :

ग्राहकों इन बाइक्स को कर रहे है पसंद

ग्राहक कंपनी की क्लासिक 350 बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. यह हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी बाइक साबित हो रही है. कुछ महीने पहले आई Royal Enfield Hunter 350 को भी ग्राहकों का शानदार रिएक्शन मिल रहा है. रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को 1.50 लाख रुपये की शुरुवाती कीमत पर लांच किया था

नए अवतार में हिमालयन

रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर-टोरिंग मोटरसाइकिल हिमालयन ( Himalayan) को अब तीन नए रंगों में लाया गया है. इसमें ग्लेशियर ब्लू, स्लीट ब्लैक और टिब्बा ब्राउन रंग शामिल हैं. इस बाइक को राइडर मैनिया 2022 में पेश किया गया था. नए हिमालयन में ग्रिल और साइड पैनल पर लोगो और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट नजर आ रहा है.

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़ते रहे वेबसाइट khabarportal.com

Leave a Comment