माइलेज से भरपूर आ गयी, CNG वाली Maruti Grand Vitara, कीमत सिर्फ 12.85 लाख, जाने डिटेल

Maruti Grand Vitara CNG : मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है. Maruti Suzuki Grand Vitara CNG की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है.

Maruti Grand Vitara CNG Price and Mileage : मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है. Maruti Suzuki Grand Vitara CNG की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है, जो 14.84 लाख रुपये तक जाती है. यह केवल दो वेरिएंट -Delta (MT) और Zeta (MT) में उपलब्ध है. इन दोनों वेरिएंट में नेक्स्ट-जेन के-सीरीज 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है. इस इंजन यूनिट में सीएनजी किट दी गई है.

सीएनजी पर यह 64.6kW@5500rpm पीक पावर आउटपुट दे सकता है. सीएनजी मोड में, यह 4200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. Maruti Suzuki Grand Vitara CNG को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जबकि के-सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी 6-स्पीड AMT (Regular Petrol Variant ) के साथ आता है. मारुति सुजुकी का दावा है कि ग्रैंड विटारा सीएनजी 26.6 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज दे सकती है.

यह भी देखे :

इसके सीएनजी वेरिएंट (Zeta) में 6 एयरबैग मिलेंगे. यह देश की इकलौती प्रीमियम सीएनजी एसयूवी भी है जो 6 एयरबैग वेरिएंट में आती है. इसमें स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और इन-बिल्ट नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट जैसी नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें 40+ कनेक्टेड फीचर्स होंगे.

ग्रैंड विटारा सीएनजी लॉन्च के बारे में, शशांक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (Marketing & Sales), मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से भारतीय उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. एस-सीएनजी आप्शन ने ग्रैंड विटारा की अपील और बढ़ा दी

श्रीवास्तव ने कहा, “ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी हमारी ग्रीन-पावरट्रेन पेशकशों का विस्तार करने की हमारी आक्रामक योजना में योगदान देगी. मारुति के पास अब 14 सीएनजी मॉडल हैं.

खबर अपडेट पाने के लिए पढ़े वेबसाइट khabarportal.com

Leave a Comment